INDvsWI: one century in Chennai and Virat Kohli will creates World Record in ODI match | वनइंडिया

2019-12-15 261

INDvsWI: one century in Chennai and Virat Kohli will creates World Record in ODI match. At a time when there is lot of excitement around the T20 cricket with the World Cup in Australia just over 10 months away India and West Indies will be indulging in a lesser relevant 3-match ODI series that kicks off in Chennai Sunday. While India last played a 50-over series in August this year against the same side in the Caribbean West Indies whitewashed Afghanistan 3-0 just last month in Lucknow. The Indian skipper absolutely loves batting against the Caribbean. Virat Kohli is the highest run-scorer against the West Indies in 50-format game

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चेन्नई में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जायेगा..इससे पहले दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली गयी थी..भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी..वनडे सीरीज में भी विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है..लेकिन वेस्टइंडीज को भी कम नहीं आंका जा सकता..भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के पास इस मुकाबले में कई विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका है..वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है और चेन्नई वनडे में उनके बल्ले से शतक निकलता है तो कई रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगे.. विराट कोहली ने अपने पिछले दोनों वनडे पारियों में शतक बनाया था..यह मुकाबले अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही खेला गया था.

#ViralKohli #INDvsWIODI #ViralKohliRecords